हम स्कूल जाते है , कॉलेज जाते है लेकिन हम सिर्फ किताबी ज्ञान ही सीख पाते है। लेकिन हम बहुत कुछ छोड़ देते है जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरुरी होता है। जिसकी जरुरत हम जीवन के प्रत्येक क्षण होती लेकिन हम जाने अनजाने में उसे Ignore करते रहते है। इस आर्टिकल में हम जिंदगी की 10 सबसे जरुरी सीख जो स्कूल नहीं सिखाता के बारे में जानेंगे।
जिंदगी की 10 सबसे जरुरी सीख जो स्कूल नहीं सिखाता
1. पैसा संभालना सीखो
आजकल के स्कूलो की सबसे बड़ी कमी यही है , की स्कूल Money Management पर कोई ध्यान नहीं देते, जबकि आपको पता है Money Manegement भविष्य के लिए ही नहीं वरन वर्तमान के लिए भी कितना जरुरी हो गया है। इसलिए आपको Money Management करना आना चाहिए।
2. माइंड को समझो
वर्तमान शिक्षा पद्धति में लोगो को समझने जैसा कोई पाठ्यक्रम नहीं है ,जबकि दूसरे के माइंड यानि मूड को समझना बेहद जरुरी होता है। आपने कई बार सुना होगा की छोटी सी बात बढ़ी घटना या लड़ाई का रूप ले लेती है क्योकि जब किसी का मूड ख़राब हो और उससे और मूड ख़राब वाला व्यवहार किया जाये या कोई बात कही जाए तो उससे गुस्सा अधिक आता है और फिर छोटी सी बात बड़ी समस्या बन जाती है। इसलिए दुसरो से कोई बात करने से पहले उसका मूड देखे की जो हम बात करने जा रहे है उसके लिए उसका मूड ठीक है या नहीं।
3. स्वास्थ्य को प्राथमिकता दो
जैसा की आपने सुना होगा पहला सुख निरोगी काया , वर्तमान में स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान और डिग्री पर ही ध्यान देते है , जिसकी वजह से विद्यार्थी भी एक दूसरे की होड़ में स्वास्थ्य पर ध्यान देना ही छोड़ देते है। यदि आपका तन और मन दोनों स्वस्थ्य होंगे तो आप किसी भी Competition को आसानी से जीत सकेंगे । इसलिए हर काम में पहला ध्यान अपने स्वास्थ्य का रखे।
4. टाइम की कीमत समझो
समय एक ऐसा कीमती खजाना है जिसे खोने पर किसी भी कीमत या कोई भी प्रयास के वापस नहीं पाया जा सकता है, इसलिए जीवन के प्रत्येक कार्य को Time Management के द्वारा किया जाये तो अच्छा रहता है। कुछ लोगो की आदत होती है हर कार्य को कल पर टालने की ऐसे लोग Succes भी फिर कल ही होते है जो कभी आने वाला नहीं है इसलिए कहा भी गया है काल करे जो आज कर यानि जो कार्य कल करना है उसे आज ही करना चाहिए। कल पर कोई काम नहीं छोड़ना चाहिए।
5. हमेशा सीखते रहो
चाहे आप कितने भी बड़े हो जाओ या फिर किसी भी पद पर हो आपको सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए, पता नहीं कौनसी Skill या कौनसा ज्ञान कब काम आजाये। अच्छा Teacher भी एक अच्छा Student ही होता है। इसलिए सीखने में शर्म नहीं करनी चाहिए जब मिले , जो मिले सीखने की कोसिस करते रहे।
6.टेक्नोलॉजी का यूज करना सीखो
आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग Technology का Use करने से दूर भागते है , लेकिन दिनोदिन Technology बढ़ती जा रही है इसलिए यदि Technology का Use नहीं जानते है तो सीखना चाहिए क्योकि Technology हमारे कार्य को कम समय में अधिक सटीकता से कर सकती है जिससे समय एवं श्रम की बचत होती है।
7. सिंपल जीवन जीना सीखो
हमारा जीवन जितना Simple होता है उतना ही सहज होता है। हम बहुत सारी समस्याओ से बच जाते है। आपने देखा होगा की बड़े-बड़े बिजनैस मैन भी साधा जीवन प्रणाली से जीते है। दिखावे की दुनिया से दूर रहते है। एक कहावत भी है सादा जीवन , उच्च विचार।
8. हिस्ट्री से सीखना सीखो
जैसा की हमें स्कूल में हिस्ट्री Subject के रूप में पढाई तो जाती है, लेकिन हिस्ट्री पढ़ाने का उद्देश्य इतिहास की घटना से सबक लेना , उनसे सीखना , उनके आधार पर जीवन को अच्छी दिशा देना होता है। लेकिन आधुनिक शिक्षा प्रणाली सिर्फ Marks पर ध्यान देती है।
9. खुद सोचना शुरू करो
वर्तमान शिक्षा पद्धत्ति बच्चो को सिर्फ किताबी ज्ञान ही सिखाती है , उन्हें कभी खुद को सोचने , मनन करने की , समस्याओ पर अपना विचार प्रकट करने के अवसर प्रदान नहीं करती। इसलिए आपको हर समस्या , हर कार्य को सोच समझकर कर करना शुरू करना चाहिए।
10. प्लानिंग के साथ कार्य करना शुरू करो
यदि आप चाहते है की आपका कोई कार्य असफल नहीं , आपके मन के मुताबिक परिणाम दे तो आपको पहले उसकी पूरी प्लानिंग करनी चाहिए , उससे सम्बंधित सभी पक्षों को पर विचार करके ही कार्य की शुरुआत करती चाहिए।
ये जिंदगी की 10 सबसे जरुरी सीख थी जिनके बारे में वर्तमान शिक्षा पद्धति और स्कूल हमें कभी भी नहीं सिखाते है। अच्छा जीवन जीने के लिए इन बातो पर जरूर विचार करना चाहिए।

No comments:
Write comment