Saturday, January 10, 2026

AI क्या है ? जाने AI की पूरी जानकारी हिंदी में

By:   Last Updated: in: ,

वर्तमान में AI कुछ अधिक ही प्रचलन में है और आने वाला समय और भी अधिक प्रचलन में होगा। आपने देखा होगा की लोग AI के माध्यम से Video , Audio , Photo तथा बहुत सारे काम करवा रहे है। लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी AI के बारे में नहीं जानते है। इस आर्टिकल में आप जानेगे AI क्या है ? AI की पूरी जानकारी हिंदी में  इसलिए इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़े। 

AI क्या है ? जाने AI की पूरी जानकारी हिंदी में

AI क्या है? (What is AI?)

अगर हम AI की Full Form की बात करे तो Artificial Intelligence होती है। जिसे हम कृत्रिम बुद्धिमता भी कहते है अर्थात मानव द्वारा मशीनो में विकसित की गयी बुद्धि , या मशीनो में सीखने , समझने , और खुद की बुद्धि से  निर्णय लेकर कार्य करने की क्षमता  AI (Artificial Intelligence) कहलाती है। यह तकनीक इंसानो की तरह निर्णय लेकर कार्य करती है तथा अपने अनुभव भविष्य के लिए सुरक्षित रखती है। जैसे - पहले मशीन को चलाने या कोई कार्य करवाने के लिए इंसान की जरुरत पड़ती थी लेकिन AI (Artificial Intelligence) के माध्यम से मशीन स्वतः ही कार्य करने की क्षमता रखता है। सिर्फ इंसान का तो इतना सा कार्य रह गया है की वो आदेश दे सके , फिर तीन प्रक्रियाओं पर आधारित है:उस पर अपने अनुभव और बुद्धि द्वारा निर्णय लेकर कार्य करना प्रारम्भ कर देती है। 

AI कैसे काम करता है?

ये एक बड़ा सवाल है की AI कैसे काम करता है? तो आपको बता दे की AI को Basic Knowledge के साथ इस तरह Develop किया जाता है, वो अपने अनुभव एकत्रित करे , कार्य को समझे , Internet पर उपलब्ध सुचनाओ का उपयोग करके बेहतर निर्णय लेकर कार्य करे। तथा अपने द्वारा किये कार्य के अनुभव को भविष्य के लिए याद रखे। AI का कार्य तीन प्रक्रियाओं पर आधारित है:
  • सीखना (Learning): डेटा इकट्ठा करना और उसे नियमों (Algorithms) में बदलना ताकि मशीन कार्य पूरा कर सके।
  • तर्क करना (Reasoning): सही परिणाम तक पहुँचने के लिए पहले से उपलब्ध सूचनाओं और नियमो के बीच तर्क करके निर्णय लेता है। 
  • आत्म-सुधार (Self-Correction): अपने पिछले अनुभवों और गलतियों से सीखकर अपने अनुभवों को भविष्य के लिए सुरक्षित करता है ताकि , भविष्य में उनके आधार पर सटीक निर्णय लिया जा सके। 

AI के प्रकार (Types of AI)

वर्तमान में AI (Artificial Intelligence) की क्षमता के आधार पर इसे 3 भागो में बांटा गया है।
  1. Narrow AI (Weak AI): यह केवल एक कुछ सामान्य कार्य करने में सक्षम होता है। (जैसे: Google Assistant या Alexa)। जैसे हम Hello Google बोलकर किसी को कॉल , या कोई गाना , चुटकला या कोई न्यूज़ सुन सकते है। 
  2. General AI (Strong AI): यह इंसानों की तरह हर तरह के दिमागी काम करने में सक्षम वैसे अभी ये पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है लेकिन इस पर तेजी से कार्य चल रहा है , इसका उपयोग रोबोट , प्रोडक्शन मशीन , Photo , video , audio डाटा एनालिसिस करने में किया जा रहा है। 
  3. Super AI: यह स्तर तब आएगा जब मशीनें इंसानी दिमाग से भी ज्यादा बुद्धिमान हो जाएंगी। यह फिलहाल केवल कल्पनाओं में है।

हमारे जीवन में AI के उपयोग क्या है?

जैसे-जैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे हमारे जीवन में AI (Artificial Intelligence)  का उपयोग बढ़ रहा है या ऐसा कहे ही लोगो ने AI (Artificial Intelligence) को अपना एक नया बिज़नेस Model बनाकर उतार दिया है, जिसके कुछ निम्न उदाहरण है। 
  • Smartphones: फेस अनलॉक और वॉयस असिस्टेंट जो की AI बेस पर कार्य करते है , जैसे आपने फेस अनलॉक सेट करते समय आपका फेस क्लीन सेव था लेकिन जब आपके दाढ़ी आ जाती है तब भी Smartphone Unlock हो जाता है क्योंकि AI आपके चहरे पर होने वाले परिवर्तन को डिटेक्ट करता है और सेव कर लेता है। 
  • Social Media: यदि आप Google या फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आप जैसा Content देखते हो , सर्च करते हो वैसे ही आपको Ad दिखना शुरू हो जाते है , क्योकि AI आपके Interest को Detect करके आपके सामने आपकी मन पसंद चीज या प्रोडक्ट के Ad Show करता है। 
  • Entertainment: YouTube और Netflix  पर आप जिस तरह की वीडियो देखते है Recommended में भी वैसी ही वीडियो शो होती रहती ये भी AI की वजह से ही होता है। 
  • Navigation: आपने कभी Google Maps का तो उपयोग किया ही होगा जो आपको सबसे छोटा और कम ट्रैफिक वाला रास्ता बताता है। 
  • Chatbots: Chat GPT या Gemini जैसे टूल्स जो आपके सवालों के जवाब देते हैं और लेख लिखते हैं। ये सब भी इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर जवाब देते है। 

AI के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

दुनिया में हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते है वैसे ही AI (Artificial Intelligence) के भी है। जो की निम्न हो सकते है। 

AI के फायदे 

  • गलतियों में कमी: मशीनें इंसानों की तुलना में अधिक सटीकता से कार्य करती है , जैसा निर्देश दिया जाता है वैसा कार्य करती है कोई लापरवाही नहीं करती है जिससे गलती कम होने की संभावना होती है। 
  • 24/7 उपलब्धता: मशीनें बिना थके लगातार काम कर सकती है जबकि इंसान नहीं कर सकता जिससे प्रोडक्शन अधिक होता है। 
  • जोखिम भरे काम: बम निरोधक या अंतरिक्ष खोज जैसे खतरनाक कार्यों में उपयोगी है क्योकि इसमें इंसान की जान जाने का खतरा अधिक होता है। 

AI के नुकसान

  • बेरोजगारी का डर: कुछ क्षेत्रों में इंसानों की जगह मशीनें ले रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। 
  • महंगा: AI तकनीक को विकसित करना और बनाए रखना खर्चीला होता है। 
  • भावनाओं की कमी: मशीनों में मानवीय संवेदनाएं और नैतिकता नहीं होती है , जो आने वाले समय के लिए गंभीर अमानवीय व्यवहार का कारण बन सकती है। 
इस आर्टिकल में हमने AI (Artificial Intelligence)  के बारे में विस्तार से जाना है यदि ये लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके बताये शेयर जरूर करे। 

No comments:
Write comment