दुनिया में ऐसा कौन होगा जो पैसे नहीं कमाना चाहता हो, हर कोई चाहता है की उसके पास अथाह पैसे हो इसके लिए वो बहुत सारे प्रयास भी करता है। लेकिन वर्तमान में जैसे-जैसे Technology बढ़ी है वैसे-वैसे कमाने के बहुत सारे तरीके विकसित हो रहे है। अब अगर आप चाहो तो घर बैठे भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के 3 तरीके जिनसे महीने के लाखो रूपए कमा सकते है ( How to Earn Money From Home Based ) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Blogging करके घर बैठे पैसे कमाना
आपने Blogging के बारे में तो सुना ही होगा। क्या आपने कभी सोचा है आप जो Google पर सर्च करते जो जानकारी लेते है वो कौन डालता है है? ये जानकारी कहाँ से आती है? तो इसका सीधा जवाब है Blogging से , Google के पास अपनी कोई जानकारी नहीं है। दुनिया के करोडो लोग अपना Blog बनाकर उस पर अपने अनुभव और जानकारी डालते हैं , जैसे Vichaarmanch.online भी एक तरह का Blog ही है जिसपर आप ये जानकारी पढ़ रहे हो।
आप भी घर बैठे Blogging करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास किसी भी खास फील्ड में जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद एक Blog बनाकर Without Investment किये पैसे कमा सकते है। यदि आप Free में Blog बनाना चाहते है तो Blogger.com पर बना सकते है , जहाँ पर आप अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर आर्टिकल लिख सकते है।
- Blogging शुरू करने के लिए आपके पास ये होना जरुरी है
- 1 Gmail Account जो सबके पास होता है
- Blogger Account जो आप Gmail से बना सकते है।
- खास फील्ड का चयन करना जिस पर आप लिख सके।
- एक Custom Domain यदि आपके पास Investment करने के लिए थोड़े पैसे है तो लेकिन ये अनिवार्य नहीं है।
Blogging से कितने दिनों में पैसे कमा सकते है?
ये सवाल बहुत सारे लोगो के मन में होता है की Blogging से कितने दिनों में Earning आना शुरू हो जाती है , तो आपको बता दे की ये आपके Blog पर आने वाले ट्रैफिक पर Depend करता है , यदि आप अच्छे आर्टिकल लिखते है जो लोगो को पसंद आते है , और लोग आपके Blog पर अच्छी संख्या में आते है तो आपको 2 से 3 महीने में Earning होना शुरू हो जाएगी।
Video बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
जैसे Google के पास कोई अपनी जानकारी नहीं है, वैसे ही You tube के पास भी अपनी कोई Video नहीं है हम जितने भी Video You tube पर देखते है वो हमारे जैसे लोग की बनाकर डालते है। आपने देखा होगा की You tube Video पर जो Ad आते है उनसे Video डालने वाले व्यक्ति को पैसे मिलते है।
आप भी Ghar बैठे Video बनाकर Without Investment Earning कर सकते है। इसके लिए आपको बिलकुल भी Investment करने की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ आपको You tube पर एक Channel बनाना होता है जो बिना किसी खर्चे के बन जाता है।
You tube से कितने दिनों में पैसे कमाना शुरू हो जाता है?
You tube से पैसे कमाने के लिए आपको 365 दिन में You tube की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है। जो की निम्न है
- 365 दिनों में 1000 Subscriber पुरे होने चाहिए
- 365 दिनों में आपके Channel पर कुल 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना चाहिए।
- किसी दूसरे की वीडियो अपलोड नहीं होनी चाहिए।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
सबसे पहले हम जान लेते है Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing एक Digital Marketing है जिसमे हम दूसरी कंपनी के Products को जो Physical Goods भी हो सकता है और Digital Product जैसे Subscription , Source Code , हो सकते है। इसमें हम Internet के माध्यम से , Video के माध्यम से Customer को Convence किया जाता है। प्रत्येक Sell पर आपको Company की और से पैसा दिया जाता है।
Affiliate Marketing कैसे करे
Affiliate Marketing बहुत ही आसान काम है आपको किसी भी Digital Plateform जो Affiliate Program चलाता है जैसे Meesho , Amazon , या Hosting Website पर अकाउंट बनाकर कैसे भी उनके Product को Sell करना है जैसे Whatsapp Group , Facebook Group , Blog Website , Youtube , etc . आपके लिंक से जितने भी Product Sell होंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे।
इस Article में हमने घर बैठे पैसे कमाने के 3 तरीके जिनसे महीने के लाखो रूपए कमा सकते है के बारे में विस्तार से जाना है ये तीनो ही घर बैठे कमाने के Genuine Plateform है आप आज ही मनपसंद तरीके से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
No comments:
Write comment