Friday, January 9, 2026

Rajasthan BSTC 2026 की कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करे

By:   Last Updated: in: ,

जैसा की आपको पता है VMOU Kota द्वारा Rajasthan BSTC 2026 के Online Form भरवाएं है। यदि आपने भी यह फॉर्म भरा है तो निश्चित है की आप Rajasthan BSTC 2026 की तैयारी कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे Rajasthan BSTC 2026 की कम समय में अच्छी तैयारी की जा सकती है। Rajasthan BSTC 2026 के लिए कौन सी Book पढ़े जिससे BSTC College मिल जाये एक बार में ही। इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और इस Career Guide के अनुसार अपनी तैयारी करे। 

Rajasthan BSTC 2026 की कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करे

Rajasthan BSTC 2026 में College Admission के लिए कितने Marks चाहिए 

सबसे पहले हम बात कर लेते है College Admission के लिए Marks की , आपको बता दे की जिस प्रकार दिनों दिन Competition बढ़ रहा है उसके हिसाब से Rajasthan BSTC 2026 में कॉलेज में Admission के लिए आपका लक्ष्य कम से कम  600 में से  450+ मार्क्स प्राप्त करने का होना चाहिए , कोशिश तो 500+ लाने की करनी चाहिए जिससे Govt College यानि DIET College मिल सके। 

Rajasthan BSTC Exam  2026 में कौन कौनसे Subject आते है 

आपको बता दे की BSTC या Pre D.el.Ed Exam में कुल 5 Subject आते है। आपको इन 5 Subject की तैयारी करना होता है आपको बता दे की ये सब्जेक्ट निम्न है। इस Exam में कुल 200 प्रश्न, कुल 600 अंक के होते है।  जिनको हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है।  ये परीक्षा OMR Based होती है। 
  1. Reasoning यानि मानसिक योग्यता के कुल 50 प्रश्न  आते है जो 150 अंक के होते है। 
  2. General Awareness of Rajasthan यानि राजस्थान का सामान्य ज्ञान इसके भी कुल 50 प्रश्न आते है जो 150 के होते है। 
  3. Teaching Aptitude यानि शिक्षण अभिक्षमता इसके भी इसके भी कुल 50 प्रश्न आते है जो 150 के होते है। 
  4. Language Ability यानि भाषा योग्यता : इसको दो भागो में बांटा जाता है। 
    1. English के 20 प्रश्न कुल 60 अंक के आते है। 
    2. हिंदी के कुल 30 प्रश्न जो कुल 90 अंक के आते है 
Note : यदि आप संस्कृत से BSTC करना चाहते है तो आपको हिंदी के बजाय संस्कृत के प्रश्न हल करने होते है।  
संस्कृत के कुल 30 प्रश्न जो कुल 90 अंक के आते है  Official Syllabus Of BSTC 2026 Download यहाँ से कर सकते है। 
Rajasthan BSTC Exam  2026 में कौन कौनसे Subject आते है

BSTC 2026 की कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करे 

  • BSTC के लिए Reasoning की तैयारी कैसे करे : सबसे पहले हम बात करे Reasoning की तैयारी की तो इसके लिए आपको एक ऐसी Reasoning की Book ख़रीदे जिसमे पहले Concept को समझाया गया हो और उसके बाद उसे सम्बंधित कम से कम 200+ प्रश्न दिए हो , लेकिन ध्यान रखे उन प्रश्नो का Answer साथ में न दिया हो , बल्कि Chapter के अंत में Explain के साथ दिया हो। आपको सिर्फ ये प्रश्न को अच्छी तरह प्रैक्टिस करना है। साथ में प्रश्न हल करने का तरीका भी याद हो जिससे उस प्रकार का प्रश्न आने पर Solve किया जा सके। 
  • BSTC के लिए General Awareness of Rajasthan की तैयारी कैसे करे : इसके लिए आपको 2 बुक खरीदनी है पहली है सिखवाल की मानचित्रावली , और दूसरी कोई भी ऐसी बुक जिसमे Rajasthan GK के साथ Practice Question दिए हो। दोनों के चैप्टर को साथ साथ पढ़ना है। जैसे मानचित्रावली के मृदा पढ़ रहे है तो दूसरी बुक का भी मृदा टॉपिक पढ़े। यदि समय मिले तो आपको कक्षा 6 से 12 तक राजस्थान अध्ययन की Book जरूर पढ़े यहाँ से सीधे प्रश्न आते है। 
  • BSTC के लिए General Awareness of Rajasthan की तैयारी कैसे करे :Teaching Aptitude यानि शिक्षण अभिक्षमता : इसके लिए आपको अपना Mind सेट की जरुरत सबसे ज्यादा होती है। इसके प्रश्न हल करते समय ये ध्यान रखे की भले खुद को (यानि एक टीचर को )  किसी भी तरह का अपमान , हानि , दंड मिल जाये लेकिन विद्यालय , विद्यार्थी , अपनों से बड़े लोग , या दूसरे किसी को भी अपमान , हानि , दंड  न मिले। साथ में आप एक गाइड भी ले और सबसे ज्यादा पुराने पेपर और उस गाइड के प्रश्न हल करे। 
  • BSTC के लिए Language Ability यानि भाषा योग्यता  की तैयारी कैसे करे : इसकी तैयारी के लिए Guide के साथ साथ आपको 8 से 10 तक की ग्रामर अच्छी तरह पढ़े। साथ जितने हो सके उतने प्रश्न हल करने की कोसिस करे। 

Rajasthan BSTC Exam 2026 के लिए क्या सावधानी रखे 

जैसा की आपको पता होता है की BSTC की एग्जाम अधिकांश बच्चो के लिए पहले OMR Based Exam  होती है इसलिए आपको तैयारी के साथ साथ इन बातो का ध्यान भी रखना चाहिए। 
  • तैयारी के साथ-साथ OMR भरना भी सीखना चाहिए जिससे आसानी और समय पर सभी प्रश्न हल किये जा सके गलती से OMR को कोई गलत गोला न भरे। 
  • BSTC Exam 2026 की एग्जाम देते समय ध्यान रखे की साथ की साथ OMR भरते चले , कई बार Student पहले पेपर में टिक करते है और लास्ट में OMR में भरते जो की गलत है हड़बड़ाहट में या तो गलत गोला भर जाता है या फिर गोले रह जाते है और टाइम पूरा हो जाता है। 
  • सबसे पहले उस सब्जेक्ट को हल करे जिसपर आपकी अच्छी पकड़ है , लेकिन प्रश्न नंबर का ध्यान रखे उसी प्रश्न नंबर का गोला काला करे जिस नंबर का वो प्रश्न है। 
इस आर्टिकल में हमने बताया की आप Rajasthan BSTC 2026 की कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करे  यदि इस के सम्बन्ध में आपके कोई प्रश्न हो या कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। Vichaarmanch.online की टीम आपके प्रश्न का जवाब देगी साथ में आपके सुझाव पर जरूर ध्यान देगी यदि ठीक लगा तो Vichaarmanch पर शेयर करेगी। 


No comments:
Write comment